शुक्रवार, 23 अगस्त 2019

Video | Dewas - झारेवाले गुंडो के अवैध काम्प्लेक्स पर चला प्रशासन का जेसीबी | Kosar Express


देवास। इटावा के कुख्यात ब्याजखोर गुंडे, अवैध हथियारों के विक्रेता झारेवाले परिवार के अवैध अतिक्रमण ध्वस्त करने के क्रम में एक और कड़ी जुड़ गई, जब प्रशासन ने पुलिस को साथ लेकर झारेवालों के नागुखेड़ी उज्जैन रोड़ वाले शॉपिंग कांम्पलेक्स को भी ध्वस्त कर दिया। एसडीएम जीवन सिंह रजक, एडिशनल एसपी जगदीश डावर, सीएसपी अनिल सिंह राठौर और पत्रकारों सहित नागुखेड़ी सरपंच की मौजूदगी में बिना अनुमति का शॉपिंग कांम्पलेक्स नगर निगम अमले से तुडवा दिया। इस कांम्पलेक्स निर्माण में भी लाखों रुपए ब्याजखोरी से लगाए गए थे। चर्चा है कि इतने दिन बाद यहां अवैध निर्माण क्यों दिखाई दिया?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.