देवास। तेजतर्रार एवं इमानदार से काम करना एक बार फिर सरकार को पसंद नहीं आया और एसडीएम जीवनसिंह रजक का तबादला देवास से हटाकर उपसंचालक लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण भोपाल पदस्थ करने के आदेश जारी कर दिए।
देवास में लगातार छापामार अभियान से गलत ओर मिलावटी कारोबारियों में हड़कंप मच गया था, और उनका तबादला देवास से खातेगांव कर दिया गया था। लेकिन देवास के नागरिकों एवं मीडिया ने इस तबादले की खिलाफ आवाज़ उठाई थी जिसके चलते रजक को देवास में ही वापस एस डी एम के पद पर पदस्थ किया गया था। देवास में पदस्थ होते ही उन्होंने फिर से छापामार अभियान चलाकर देवास में हड़कंप मचा दिया लेकिन तब तक यह पटकथा लिखी जा चुकी थी कि आने वाले कुछ दिनों में ही उन्हें देवास से हटाकर भोपाल उपसंचालक लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में पदस्थ कर दिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.