लंगड़े का सट्टा दौड़ रहा है?
देवास। भोपाल चौराहा क्षेत्र के मक्सी रोड पर एस्सार पेट्रोल पंप के पास संचालित सट्टे अड्डे पर सीएसपी अनिल राठौड़ के निर्देशन में छापामार कार्रवाई में छह सटोरियें गिरफ्तार किए। और साथ ही ₹9800 और सट्टा पर्ची भी जप्त किए गए। एसपी चंद्रशेखर सोलंकी के सट्टे विरोधी अभियान को शहर में निरंतर सफलता मिल रही है।
पकड़े गए सटोरियों के नाम डूंगर सिंह पिता पूरण सिंह मालवीय उम्र 54 साल निवासी खेरिया जागीर हाल न्यू देवास, पवन पिता शिव शंकर चौहान उम्र 29 साल निवासी राम मंदिर के पास राधागंज देवास, हेमराज पिता चुन्नीलाल यादव उम्र 19 साल निवासी ग्राम नांदेड नांदेड थाना टोंक खुर्द, गणेश पिता सोहन लाल बागरी उम्र 24 साल निवासी बागरी मोहल्ला राधागंज हाल मक्सी बाईपास देवास, इकबाल पिता सोहराब खान उम्र 38 साल निवासी मोहनपुरा देवास व एक अन्य बताए गए हैं।
जहां देवास के सटोरियों में खौफ और सट्टा अड्डे पर सन्नाटा है वहीं मोमिन टोला में एक सट्टे अड्डे को बेखौफ संचालित किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.