Tuesday 16 July 2019

Video | Dewas - औद्योगिक थाना टीआई के विरोध में भाजपा नेताओं ने किया एसपी ऑफिस का घेराव, पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन | Kosar Express

कांग्रेस सरकार के बनते ही दुष्प्रचार, नौकरशाही अधिक हावी हो रहे है - विक्रम सिंह पवार


देवास। पिछले दिनों से औद्योगिक थाना प्रभारी के दयित्वों का उचित ढंग से संपादन नहीं हो रहा था। जिसके बारे में कई बार शिकायतें की जा चुकी है, इन्हीं के थाना क्षेत्र में अवैध रूप से कारोबार भी फलीभूत हो रहे हैं। इसके साथ ही क्षेत्रीय लोगों के साथ अभद्र व्यवहार भी किया जा रहा है। इसके अलावा और भी अन्य बातों को लेकर श्रीमंत विक्रम सिंह पवार के नेतृत्व में मंगलवार को भाजपा पार्टी के नेताओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पहुंच कर औद्योगिक थाना प्रभारी ब्रजेश श्रीवास्तव के खिलाफ पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन एडिशनल एसपी जगदीश डाबर को दिया गया। श्रीमंत विक्रम सिंह पवार ने ज्ञापन देते हुए कहा की ब्रजेश श्रीवास्तव के द्वारा आम जनता के साथ अभद्र व्यवहार की शिकायतें लगातार मिल रही है। इनके द्वारा भ्रष्टाचार, जनता से दुव्र्यवहार, निर्दोश लोगों को घर में घुसकर मारने की भी शिकायतें प्राप्त हुई है। इनके थाना क्षेत्र में जुआ, सट्टा, अवैध कारोबार का संचालन इनके वरदहस्त से संचालित हो रहा है। जिसके बारे में समाचार पत्रों में खबरें प्रकाशित हो चुकी है, उसके बावजूद इन्होनें कोई कार्रवाई नहीं की है। श्रीमंत ने कहा की कांग्रेस सरकार के आने से दुष्प्रचार, नौकरशाही अधिक हावी हो रहा है, जिन्हेंं कांग्रेस का संरक्षण प्राप्त है। अधिकारी आम लोगों के साथ भाजपा कार्यर्ताओं को भी परेशान करते हैं।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.