Wednesday 10 July 2019

Video | Dewas - कुलकर्णी नर्सिंग होम में एक नवजात की मौत, परिजनों ने लगाए अस्पताल प्रबंधन पर आरोप | Kosar Express


देवास। कुलकर्णी नर्सिंग होम की लापरवाही के कारण एक नवजात की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया। 

परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण बच्चे की मौत हुई है। परिजनों ने बताया कि कल शाम 6 बजे प्रसूता ने बालक को जन्म दिया था। बच्चे के जन्म के बाद डॉक्टरों ने बच्चे को देखकर उसके अस्वस्थ होने की बात कही और उसे एनआईसीयू में भर्ती किया गया, जहां बच्चा आज सुबह 4 बजे तक स्वस्थ व सकुशल था। एक घंटे बाद जब बच्चे को दूध पिलाने के लिए मां एनआईसीयू में गई तो बच्चे में कोई हलचल नहीं दिखी, जिसके बाद उसने अपने परिजनों को बुलाया, परिजनों ने देखा तो उसकी सांसे नहीं चल रही थी जिस पर वहां तत्काल डॉक्टर आए और उन्होंने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले को लेकर सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस, तहसीलदार, एडीएम अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने परिजनों से चर्चा की और नवजात जिसकी की मौत हो गई है उसका पीएम करने के लिए शव जिला चिकित्सालय पहुंचाया। 



No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.