Tuesday, 2 July 2019

आकाश विजयवर्गीय मामले से नाराज़ हैं PM मोदी, कहा - ऐसे लोगो को पार्टी से निकाल देना चाहिए | Kosar Express


नई दिल्ली। भाजपा संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यह कहकर चौंका दिया कि किसी का भी बेटा हो उसे पार्टी से निकाल देना चाहिए।

इंदौर में नगर निगम अफसर पर विधायक आकाश विजयवर्गीय के बल्ला चलाये जाने के मामले में उन्होंने यह बात कही है। प्रधानमंत्री के इस बयान के बाद भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मोदी ने बिना किसी का नाम लिए सीधे-सीधे कैलाश पर ही हमला बोला। अब आकाश विजयवर्गीय के मामले में भाजपा के ही नेता चुप्पी साध लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि जिन्होंने भी आकाश का समर्थन किया है उन्हें पार्टी से निकाल देना चाहिए। मोदी ने कहा कि किसी का भी बेटा हो उसे पार्टी से निकालना चाहिए। ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.