निकम्मी और नकारी नगर निगम को नहीं दिखती हैं गंदगी?
देवास। स्थानीय तीनबत्ती चौराहे के नाले से गंदा और बदबुदार पानी सड़क पर फिर बहने लगा हैं, आज अल सुबह ये गंदा पानी सड़क पर आने से गंदगी सड़क पर बहने लगी हैं, इधर मुस्लिम समाज का रमजान का पवित्र महिना हैं, इसी सड़क से रहवासी और आम राहगीर, व्यापारिक लोग मस्जिद में नमाज अदा करने इसी रोड़ से गुजरते हैं, तब कई वाहन चालक इतनी तेज गति से इस गंदे पानी से अपना वाहन ले जाते हैं जिससे कई लोगों के कपड़ों पर गंदा पानी ऊड़ जाता हैं, वही बोहरा समाज के लोगो को मस्जिद मे नमाज पढने के लिये इसी सडक से गुजरना होता हैं। गंदगी सडक पर बह रही हैं, नमाजीयो तथा आम लोगो को इस सडक से निकलने में काफी परेशानी आ रही हैं, नगर निगम अपर आयुक्त महोदय को रमजान पर्व पर विशेष साफ-सफाई के लिए ज्ञापन भी दिया जा चुका हैं, मगर हमारी निकम्मी और नकारी नगर निगम के कान पर जूँ तक नही रेंग रही है। लियाकत हुसैन मिलन और तीनबत्ती चोराहा क्षेत्र के व्यापारिक गण, रहवासी गण ने आयुक्त महोदय, महापौर महोदय एवं क्षेत्रीय पार्षद से गुजारिश की है, की रमजान के इस पवित्र माह मे हो रही परेशानी से रोजदार, व्यापारी, राहगीर, और रहवासीय को निजात दिलाये ।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.