शनिवार, 11 मई 2019

Dewas - संयुक्त रूप से वाहन चेकिंग के दौरान 2 लाख रुपये जब्त | Kosar Express


देवास। आलरी चेकपोस्ट एसएसटी-3 व एसएसटी-7 की संयुक्त रूप से चेकिंग के दौरान वाहन से 2 लाख रुपये जब्त किए गए। एसएसटी 3 के प्रभारी अनुराग तिवारी तथा टीम के योगेंद्र सउनि चौहान, आर. सुभाष पटेल व् कैमरामैन रवि एवं एसएसटी 7 की प्रभारी नायब तहसीलदार व  कार्यपालन मजिस्ट्रेट नाहिद अंजुम तथा टीम के सउनि मानसिंह, कैमरामैन अमन कुरैशी, ड्राइवर भारत मालवीय के द्वारा एबी रोड पर संयुक्त रूप से वाहन चेकिंग के दौरान एक महिंद्रा मार्शल जीप वाहन क्रमांक एमपी 13 सी 4914 की तलाशी लेने पर उसमे बैठे व्यक्ति दिलीप सिंह पिता सुंदर लाल मेवाड़ा निवासी भेसरोद थाना सलसलाई जिला शाजापुर के पास से नगदी 2 लाख रुपये मिले मौके पर कागजात पेश नहीं करने से राशि जब्ती की कार्रवाई की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.