शुक्रवार, 10 मई 2019

Dewas - आबकारी विभाग द्वारा अवैध हाथ भट्टी शराब एवं महुआ लहान जप्त | Kosar Express


देवास। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कलेक्टर महोदय डॉ श्रीकांत पांडे के निर्देश पर सहायक आबकारी आयुक्त श्री विक्रम दीप सागर के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग जिला देवास द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रह, परिवहन और विक्रय के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में विभाग की वृत देवास अ, ब,स टोंकखुर्द तथा सोनकतछ की टीम द्वारा ग्राम बरोठा में सांसी मोहल्ला, तालाब के पास नाले पर  अलसुबह कार्यवाही करते हुए लगभग 45 लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा एवं लगभग 5000 लीटर महुआ लहान जप्त किया गया।

टीम द्वारा उक्त स्थानों पर  सर्चिंग करने पर  अलग अलग स्थानों पर  छुपाये हुए तथा जमीन में ड्रमों में गड़े हुए महुआ लहान  बरामद किया 1 चलित भट्टी भी पाई गई जिसको मौके पर ही तहस नहस किया गया । समस्त लहान को भी  मौके पर ही सैंपल लेकर नष्ट किया गया । कार्यवाही में मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क, तथा 34(1) फ़ के  कुल 04 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए  02 आरोपीयो  को गिरफ्तार किया गया  । जप्त समस्त सामग्री का मूल्य लगभग 259000 रु है। आज की कार्यवाही   में उपनिरीक्षक श्री महेश पटेल, सुश्री  राजकुमारी मंडलोई, श्रीमती निधि शर्मा, मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार, गोपाल सिंह, आरक्षक बालकृष्ण जायसवाल, गजेंद्र चौहान, गोविंद बड़ावड़िया, आदि सम्मिलित थे । इसी प्रकार की कार्यवाही लगातार  जारी रहेगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.