गुरुवार, 9 मई 2019

Video | Dewas - चैकिंग के दौरान तीन वाहनों से 6 लाख से अधिक राशि जप्त | Kosar Express


देवास। आलरी के SST चेक पोस्ट पर 6,19,200 रु. जप्त किए गए। तीन वाहनों से ये राशि जप्त की गई। जिसमे वाहन चैकिंग के दौरान वाहन क्र. MP09CZ4104 में से 2,04200 रु., गुना से इंदौर जा रही कार क्र. MP09NH4444 में से 95000 रु. और वहीं सारंगपुर से इंदौर जा रही कार क्र. MP42C2981 में से 2,20,000 रु. जप्त किए हैं। इन तीनों वाहनों से कुल 6,19,200 रु. जप्त किए गए। कार्यवाही में SST-3 आलरी में नायब तहसीलदार नाहिद अंजुम, SST प्रभारी अनुराग तिवारी, ज्ञानेन्द्र सिंह तोमर और पुलिस विभाग की और से पी सी चौहान सुभाष पटेल, शिवाकांत उपाध्याय, मानसिंह, रवि ठाकुर का सहयोग रहा।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.