देवास। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देवास जिले के कलेक्टर महोदय डॉ श्रीकांत पांडे के निर्देशन में एवं सहायक आबकारी आयुक्त देवास श्री विक्रम दीप सांगर केमार्गदर्शन में आबकारी वृत बागली ब मे रात्रि के दौराने गश्त गांव मानकुंड में मोटर साइकिल से अवैध रूप से परिवहन करते हुए 06 पेटी देशी शराब प्लेन पकडी गई तथा आरोपी धर्मेन्द्र पिता चदंर सिंह सेंधव निवासी ग्राम फांगटी के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क एवं 34 (2) के तहतप्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया, प्रकरण में जप्त मदिरा का बाजार मूल्य 18000 रूपये तथा वाहन मोटरसाइकिल की कीमत लगभग 30 हजार रुपये है । इसी प्रकार उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक प्रेम यादव, आबकारी आरक्षक राजेश जोशी, अशोक कुमार सेन एवं संगीता यादव का विशेष योगदानरहा। अवैध मदिरा के विरुद्ध आगे भी इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी
इसी प्रकार वृत्त देवास ब प्रभारी उपनिरीक्षक श्रीमति निधि शर्मा द्वारा की गई कार्यवाही में संत रविदास नगर से 100 पाव मसाला मदिरा 25 पाव प्लेन मदिरा एवं 4 बॉटल बियर जव्त की एवं एक प्रकरण मप्र आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क का कायम किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.