Tuesday, 9 April 2019

Jhabua - अलीराजपुर मे मुस्लिम समाज से पहले MBBS डाँक्टर बने अरबाज अनिश मकरानी | Kosar Express


झाबुआ। (रहीम शेरानी) अलीराजपुर शहर के इन्जीनियर  जनाब अनीश मकरानी के साहबजादे अरबाज मकरानी ने MBBS की डिग्री हासिल करके अपने माता पिता का नाम तो रोशन किया है। साथ ही अलीराजपुर मुस्लिम समाज का नाम भी रोशन किया है। इस उपलब्धि पर मकरानी परिवार सहित समाज मे खुशी की का आलम है अरबाज अनीश मकरानी को परिजानो सहित दोस्त और समाज जनो द्वारा बधाई दी जा रही है। अरबाज ने अरविन्दो कोलेज ऑफ मेडिकल इन्दौर से डिग्री प्राप्त की है। अलीराजपुर में खुशी का माहौल है। 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.