झाबुआ। (रहीम शेरानी) राजस्थान के जयपुर मे नवरात्रि के पावन पर्व पर श्रद्धालु मां को प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह के जतन करते हैं। इसी तरह कालवाड़ रोड स्थित मुस्कान सिटी में श्रीमती सुमन तिवारी ने नवरात्रि के दूसरे दिन 24 घंटे हाथों में जोत जलाकर श्रद्धा पूर्वक मां की आराधना की और मां की भक्ति में लिन रही। इस मौके पर भजन कीर्तन भी किये गये। उनके पुत्र धनंजय तिवारी ने बताया के मम्मी पिछले 15 वर्षों से लगातार हाथों में जोत जलाकर मां की आराधना करती आ रही है। और मौन व्रत भी धारण करती है। शाम को भजन कीर्तन के साथ इस काम को विराम देती है। माता रानी की दया सदा परिवार वालो ओर आमजन पर हमेशा बनी रहे ऐसी कामनाए करती है। इस मौके पर श्रद्धालुओं से दर्शन लाभ लेने की अपील की गई है।
झाबुआ। (रहीम शेरानी) राजस्थान के जयपुर मे नवरात्रि के पावन पर्व पर श्रद्धालु मां को प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह के जतन करते हैं। इसी तरह कालवाड़ रोड स्थित मुस्कान सिटी में श्रीमती सुमन तिवारी ने नवरात्रि के दूसरे दिन 24 घंटे हाथों में जोत जलाकर श्रद्धा पूर्वक मां की आराधना की और मां की भक्ति में लिन रही। इस मौके पर भजन कीर्तन भी किये गये। उनके पुत्र धनंजय तिवारी ने बताया के मम्मी पिछले 15 वर्षों से लगातार हाथों में जोत जलाकर मां की आराधना करती आ रही है। और मौन व्रत भी धारण करती है। शाम को भजन कीर्तन के साथ इस काम को विराम देती है। माता रानी की दया सदा परिवार वालो ओर आमजन पर हमेशा बनी रहे ऐसी कामनाए करती है। इस मौके पर श्रद्धालुओं से दर्शन लाभ लेने की अपील की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.