जानकारी के अनुसार हाटपिपलिया नेवरी मार्ग पर पोलाय जागीर के पास बाबई के अंधेमोड़ पर रोड किनारे स्थित कुएं में कार अनियंत्रित होकर जा गिरी, जिससे कार में सवार तीनों लोगो की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की सहायता से कार को कैसे निकाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। बताया गया कि ग्राम बाबई मे गोकुल मालवीय के घर मे तीन लोग सवार होकर सगाई करने गए थे, मृतकों मे दरियावसिंह उम्र 50वर्ष निवासी चौबाराधीरा, आशिष उम्र 35 वर्ष निवासी टोंकखुर्द, नवीन उम्र 26वर्ष निवासी पीथमपुर है।


No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.