बुधवार, 10 अप्रैल 2019

Video | Dewas - टायर फटने से कार अनियंत्रित हो कर पलटी, 2 की मौत, 3 घायल | Kosar Express


देवास। मक्सी रोड़ पर भैरवांखेड़ी और टोककला के बीच कार टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में 2 लोगो की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार भाजपा लोकसभा प्रत्याशी महेंद्र सोलंकी के शाजापुर चुनावी कार्यक्रम के लौटते समय मक्सी रोड़ पर भैरवांखेड़ी और टोककला के बीच एक सफारी कार क्र. MP42CW2325 टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार पांच लोग में से दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत वहीं तीन लोग घायल हो गए। जिसमे दो की गंभीर हालत देखते इंदौर के बाम्बे हास्पिटल मे रैफर किया। ओर एक सामान्य घायल को संस्कार हास्पिटल मे भर्ती किया गया है । मरनेवालों मे अंकीत पिता राजकुमार हाड़ा उम्र 21वर्ष एवं अभिजीत पिता मुकेश उम्र 22 वर्ष है दोनो मृतक टोंककला के है बताया जा रहे है। गर्मी के कारण टायर फटने से ये घटना हुई है। ये सभी लोग भाजपा के प्रचार कार्यक्रम मे शाजापुर से लोट रहे थे रहे थे उसी समय हुई घटना।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.