झाबुआ। (रहीम शेरानी) राजस्थान बांसवाड़ा जिले से लेकर कुशलगढ मे आबकारी विभाग व कुशलगढ पुलिस को साथ लेकर लैडी सीघंम की कुशलगढ मे पहली बडी कार्रवाई मचा हड़कम्प ! आचार संहिता लगने के बाद कुशलगढ व नगर के आसपास के क्षेत्रों में बड़ते अवैध शराब के ठिकानों पर मील रही शिकायतों पर व शिकायत कर्ता की पुष्टि करने के बाद आज दौपहर को अचानक कुशलगढ एसडीएम सुमन मीणा ने दल बल के साथ सरकार द्वारा लाईसेंस प्राप्त रतलाम रोड पर स्थित शराब की दुकान पर लैडी सीघंम ने पंहुच कर कार्रवाई को अंजाम दिया ! एसडीएम के पहुचते ही कुशलगढ आबकारी विभाग व पुलिस भी शराब की दुकान पर पंहुची और शराब की दुकान पर शिकायत कर्ता द्वारा बताए गए सबुत के आधार पर कार्रवाई शुरू की यंहा शराब की दुकान पर रेट लिस्ट वह दुकान पर कोई बोर्ड भी नहीं था लाईसेंस प्राप्त दुकान पर अंदर शराब नही पिलाई जाती है लैकिन इस दुकान के अंदर बकायदा ग्राहको को अंडे चने जर्दे के पाउचं भी चोरी छिपे बेचने शराब पीलाने व शराब मे पानी मीलाकर शराब परोसने का यह गोरख धन्धा जारी रहा करता था वही शराब की दुकान बाहर तथा अंदर पीछ वाड़े बड़ी मात्रा में बोतलें क्वाटर भी खाली देखे गए जैसे जैसे महिला अधिकारी ने आबकारी व पुलिस अधिकारियों को साथ लेकर बारीकी से जांच शुरू की व दुकान को सील किया लैडी सिघंम महिला अधिकारी की इस कार्रवाई से हड़कम्प मच गया है ! वही पुलिस वह आबकारी को लोग कोस रहे है ! और चर्चाए हैं कि शराब पकड़ना का काम आबकारी पुलिस का था तो कार्रवाई क्यो नही की एस,डी,एम, सुमन मीणा ने दुकान के काउंटर पर स्टाक रजिस्टर भी देखा तो पास मे ही एक डायरी मे महिना बंधी लेने वालो के नाम भी लीखे थे सवाल यह उठता है की वास्तविक मे यदी डायरी सच्ची है तो डायरी के आधार पर सख्त कार्रवाई होना भी महिला अधिकारी ने कहा है वेसे भी पाटन पुलिस थाना क्षेत्र में भी अवैध शराब का कारोबार फल फुल रहा है !
झाबुआ। (रहीम शेरानी) राजस्थान बांसवाड़ा जिले से लेकर कुशलगढ मे आबकारी विभाग व कुशलगढ पुलिस को साथ लेकर लैडी सीघंम की कुशलगढ मे पहली बडी कार्रवाई मचा हड़कम्प ! आचार संहिता लगने के बाद कुशलगढ व नगर के आसपास के क्षेत्रों में बड़ते अवैध शराब के ठिकानों पर मील रही शिकायतों पर व शिकायत कर्ता की पुष्टि करने के बाद आज दौपहर को अचानक कुशलगढ एसडीएम सुमन मीणा ने दल बल के साथ सरकार द्वारा लाईसेंस प्राप्त रतलाम रोड पर स्थित शराब की दुकान पर लैडी सीघंम ने पंहुच कर कार्रवाई को अंजाम दिया ! एसडीएम के पहुचते ही कुशलगढ आबकारी विभाग व पुलिस भी शराब की दुकान पर पंहुची और शराब की दुकान पर शिकायत कर्ता द्वारा बताए गए सबुत के आधार पर कार्रवाई शुरू की यंहा शराब की दुकान पर रेट लिस्ट वह दुकान पर कोई बोर्ड भी नहीं था लाईसेंस प्राप्त दुकान पर अंदर शराब नही पिलाई जाती है लैकिन इस दुकान के अंदर बकायदा ग्राहको को अंडे चने जर्दे के पाउचं भी चोरी छिपे बेचने शराब पीलाने व शराब मे पानी मीलाकर शराब परोसने का यह गोरख धन्धा जारी रहा करता था वही शराब की दुकान बाहर तथा अंदर पीछ वाड़े बड़ी मात्रा में बोतलें क्वाटर भी खाली देखे गए जैसे जैसे महिला अधिकारी ने आबकारी व पुलिस अधिकारियों को साथ लेकर बारीकी से जांच शुरू की व दुकान को सील किया लैडी सिघंम महिला अधिकारी की इस कार्रवाई से हड़कम्प मच गया है ! वही पुलिस वह आबकारी को लोग कोस रहे है ! और चर्चाए हैं कि शराब पकड़ना का काम आबकारी पुलिस का था तो कार्रवाई क्यो नही की एस,डी,एम, सुमन मीणा ने दुकान के काउंटर पर स्टाक रजिस्टर भी देखा तो पास मे ही एक डायरी मे महिना बंधी लेने वालो के नाम भी लीखे थे सवाल यह उठता है की वास्तविक मे यदी डायरी सच्ची है तो डायरी के आधार पर सख्त कार्रवाई होना भी महिला अधिकारी ने कहा है वेसे भी पाटन पुलिस थाना क्षेत्र में भी अवैध शराब का कारोबार फल फुल रहा है !
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.