Friday 15 March 2019

Jhabua - भगाेरिया पर्व की शुरुआत मे ही समाेई मे भगोरिया में ग्रामीणाें ने लिया झूले-चकरी का लुत्फ | Kosar Express


झाबुआ। (रहीम शेरानी मुकेश वसुनिया) झाबुआ जिले के राणापुर समोई मे लोक संस्कृति के उत्सव भगोरिया का गुरुवार काे जोरदार आगाज हुआ। समाेई, पारा, सांरगी, हरिनगर, आैर चैनपुरा में भगोरिया हाट भराया जहां सुबह से शाम तक ढाेल-मांदल की थाप आैर थाली की खनक पर युवक युवती की टोलियां कुर्राटी लगाते हुए चल रही थी जिससे भगोरिया हाट गूंज रहा था अंचल का पहला भगाेरिया हाट समाेई में भराया जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणजनाें ने शिरकत की एवं भाेंगरिया का आनंद लिया। सुबह 7 बजे से ही हाट में भीड़ जुटना शुरु हो गई थी आस पास के गांवो से हजाराें की संख्या में  भगोरिया मेले में भीड़ जुटी। आकर्षक श्रृंगार और पारंपरिक चटकीले परिधान के साथ सजधज कर मेले में आए युवक-युवतियों आकर्षण रहे। हाट में ग्रामीणजन ढोल-मांदल की थाप पर थिरकते नजर आए। दिन भर उत्सव की माहाैल रहा। मेले में लगभग छाेटे-बड़े 15 से 20 झुलें लगे। भगोरिया का आनंद लेने के लिए आदिवासी वर्ग का विशेष आकर्षण का केंद्र झूले-चकरियां रही। जिसमें बैठ कर युवक- युवतियाें के साथ ही बच्चाें ने भी खूब आनंद लिया। युवक-युवतियाें ने हाथों पर पारंपरिक टैटू गुदवाए ताे झूलाें का लुत्फ भी लिया। कोई झूला झूलने की हाेड़ में व्यस्त था ताे कोई स्वादिष्ट व्यंजनों आैर शरबत, कुल्फी, आइसक्रीम, पान बीड़े का लुत्फ उठाने में मशगुल था। वही ग्रामीणों ने यहां लगे भगाेरिया हाट से जलेबी, भजिये, सतंरे, अंगुर, सहित अन्य खाद्य सामग्री अपनी-अपनी जरूरताें के सामान की खरीदारी की। दिन चढ़ने के साथ ही भगाेरिया की मस्ती परवान चढ़ती गई। भगाेरिया मेले को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद नजर आया।

आज यहां भगाेरिया मेले
15 मार्च- कालीदेवी, भगाेर, बेकल्दा, मांडली में शुक्रवार काे भगाेरिया के मेले लगेंगे।





No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.