गुरुवार, 14 मार्च 2019

Jhabua - धार्मिक स्थान को चोरो ने बनाया निशाना | Kosar Express


झाबुआ। (रहीम शेरानी)   मेघनगर पुलिस थाने से कुछ दूर वार्ड नंबर 8 नयापुरा छोटी मस्जिद को बीती रात चोरों ने निशाना बनाया । मस्जिद में रखी दारूल उलुम मेघनगर के जकात ओर सदके की पेटी जो लगभग  मोहर्रम के समय खोली गई थी उसके बाद दारूल उलुम की पेटी से चोरी हुआ पैसा आवाम का पैसा है ! अनुमानित 60 से 70 हजार पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया ! चोरी होना आम बात है आप विचलित ना हो चोरों की हिम्मत को हम दाद देते हैं ! की पुलिस के  इतने सक्रिय होते हुए भी चोरी हो जाती है ! अब ये पुलिस जाने या चोर कोन इतना सक्रिय है !

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.