Wednesday 27 March 2019

Jhabua - अवैध रेत परिवहन करने पर खनिज निरीक्षक डामोर ने कि कार्रवाई | Kosar Express


झाबुआ। (रहीम शेरानी) अलीराजपुर जिले के आम्बुआ मे कलेक्टर शमी उद्दीन एवं खनिज अधिकारी अशोक सिंघारे के निर्देश पर जिले मे चल रही शक्ति  के तहत बिना रायल्टी व ओवर लोडिंग रेत परिवहन पर कार्यवाही करते हुए खनिज के अवैध परिवहन पर रविवार कि  रात मे कार्रवाही कि गई। 

रात्रि तीन बजे  बिना रायल्टी पास के अवैध खनिज परिवहन करते पाये गये । सभी रेत भरे डम्परों  को चौकी कानाकाकड कि अभिरक्षा में खडा करवाया गया है। डम्पर क्रमांक RJ03GA5641 चालक श्री जुवानसिंह पिता मंगा परमार निवासी टिकडीबोडीया राणापुर, RJ03GA5355 चालक श्री तानु पिता टिहिया वसुनिया निवासी डाबतलाई, राणापुर, RJ03GA5260 चालक श्री महेश पिता दलपत भाबोर निवासी गांव खापरिया दाहोद गुजरात खनिज संपदा रेत के अवैध परिवहन मे सलग्न पाये गये।प्रकरण कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत करने की कार्रवाई कि जा रही है। खनिज विभाग टीम मे जांच के समय होम गार्ड श्री हिरला डावर एवं श्री पानसिंह गणावा का सराहनीय सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.