Friday 29 March 2019

Dewas - पत्नी ने लगाई फांसी तो पति ने खुद पर केरोसिन डाल कर लगाई आग, पत्नी की मौत, पति आग में झुलसा | Kosar Express


देवास। हाटपिपलिया के गांव बरखेड़ा लाड के निवासी सज्जनसिंह पिता प्रहलाद सिंह जाति बलाई उम्र 40 वर्ष का अपनी पत्नी गायत्रा पति सज्जनसिंह उम्र 35 वर्ष से आपसी झगड़ा होने पर महिला गायत्रा बाई में फांसी लगा ली। जिसके बाद पति ने भी अपने शरीर पर केरोसिन डाल कर आग लगा ली, सज्जनसिंह को आग में जलता देखकर माँ और बच्चो ने आग बुझाई। और डायल 100 और 108 एम्बुलेंस को सुचना दी।

सुचना मिलने पर डायल 100 और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची जब तक महिला की मौत को चुकी थी। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया व सज्जनसिंह जो आग में झुलस गया था जिसको 108 के इ एम टी राजेंद्र कुमार और पायलट रावेन्द्र पवार ने प्राथमिक उपचार देते हुए प्राथमिक उपचार केंद्र हाटपिपलिया में भर्ती कराया। जहाँ से सज्जनसिंह की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर रिषि ने जिला अस्पताल रेफर किया। गायत्री बाई अपने पीछे 3 बच्चे छोड़ कर मरी। पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.