Monday, 18 March 2019

Jhabua - जैन रेस्टोरेंट के गोडाउन से घरेलू गैस सिलेंडर का जखीरा मिला | Kosar Express

झाबुआ। (रहीम शेरानी) झाबुआ जिले के मेघनगर दशहरा मैदान पर स्थित जैन रेस्टोरेंट के गोडाउन से घरेलू गैस टंकियों का जखीरा मिला   खाद्य आपूर्ति विभाग ने 11 घरेलू गैस सिलेंडर और 11 व्यवसायिक गैस सिलेंडर बरामद किये !  बताया गया है कि उक्त कार्यवाही  जिला कलेक्टर को शिकायत के बाद हुई ! लंबे समय से कुंभकरणी नींद में सोए भ्रष्ट तंत्र ने बड़े दिनों के बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया ! और अपने आप को पाक- साफ साबित कर रहे थे ! जब कार्रवाई चल रही थी तब अधिकारियों के मोबाइल पर घंटीया लगातार घन घना रही थी झाबुआ जिले के मेघनगर के बस स्टैंड पर जैन रेस्टोरेंट का गोडाउन जो कि दशहरा मैदान पर है ! वहां पर खाद्य आपूर्ति खाद्य सुरक्षा नाप तोल विभाग  राजस्व विभाग की टीम  ने छापामार कार्यवाही कर घरेलू गैस की टंकीयो का जखीरा बरामद किया ! गोडाउन में मिठाइयां और मावा भी था टीम ने गैस टंकियों के साथ मावे और  मिठाइयों के सैंपल ले लिए है जांच टीम ने कहा मिठाइयों व मावे के सैंपल ले लिए हैं लेब में जांच होगी उसके बाद ही पता चलेगा ! के मावा नकली है या असली जैन रेस्टोरेंट के गोडाउन में बेकरी भी संचालित हो रही है जिसमें मिल्क ब्रेड बनाई जा रही थी यह अधिकारियों का रवैया  शंका स्पद होकर रसोई गैस टंकियों को जप्त करने पर ही  ध्यान था ! पूर्व में भी दशहरा मैदान के बगल में घरेलू गैस टंकियों का जखीरा मिला था ! रसोई गैस का भंडारण रहवासी क्षेत्र में होना बड़ी घटना को न्योता देने के बराबर है !         जनचर्चा तो यह है कि किसी करीबी ने शिकायत कर कार्यवाही को अंजाम दिलवाया है !


No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.