झाबुआ। (रहीम शेरानी) प्रणब पर्व भगोरिया हर्षोल्लास एवं उन्माद के साथ संपन्न हुआ सुबह से ही ग्रामीणों की टोलियां नगर में जिप मैजिक ट्रैक्टर एवं वाहनों से आना शुरू हो गई थी ढोल मांदल की थाप पर बीयर व ताड़ी का नशा नचा रहा था तो युवक-युवतियों की टोलियां भी अपनी मस्ती में मस्त होकर भगोरिये मेले में घूम रही थी युवक पान की दुकानों पर तो युवतियां श्रंगार सामग्री की दुकानों और बच्चे खिलौने की दुकानों पर खरीदारी कर रहे थे !
फैशन रहा हावी
हाथों में मोबाइल मुंह में पान युवक जींस टी शर्ट तो युवतिया साड़ियों में सजी-धजी चांदी के जेवरो से लदी हुई होठो पर लाली किए पान पाउच चबाते दिखी पुरानी परंपरा धोती लुगडा लहंगा आदि तो आउट ऑफ फैशन हो गये है ! नगर परिषद ने नगर के चारों कोनो पर पानी के स्टाल लगाकर शीतल जल की भरपूर व्यवस्था की थी ! मेघनगर नगर परिषद कर्मचारी श्रीमती लीला डामोर, व मतदान जागरुकता दल के कर्मचारियों ने वोट डालने संबंधित एवीएम मशीन लगाकर ग्रामीणों को वोट डालने की जानकारी दी पुलिस की माकूल व्यवस्था रही शाम तक मांदल की थाप व थाली की खनखनाहट पर थिरकते हुए अपने घर कि ओर लोट गये भगोरिया पर्व को देखने आने वाले !
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.