Tuesday 19 March 2019

Jhabua - अवैध शराब बनाने वाली भट्टियों व महुआ गलाने वाले मटको को पुलिस ने तोडा | Kosar Express

ग्रामीण अंचलों में ठेकेदार परोस रहा अवैध शराब

झाबुआ। (रहीम शेरानी) झाबुआ जिले के रंभापुर मेघनगर शहर में अवैध शराब पकड़ी ढाबो एवं कच्ची शराब बनाने वाले अड्डों पर पुलिस की  धर पकड़ ! आदर्श आचार संहिता एवं भगोरिया पर्व को देखते हुए पुलिस द्वारा अवैध शराब पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से नगर की रानू कॉलोनी, रंभापुर व आस पास के ग्रामीण अंचलों व अवैध शराब बेचने वाले दुकान ढाबे पर दबिश देकर अवैध शराब की धर पकड़ की गई।।    मुखबिर की सूचना ओर झाबुआ पुलिस कप्तान श्री विपिन जैन के निर्देश पर झाबुआ सर्विलांस टीम एवं थांदला एस,डी,ओपी एम एस गवली, थाना प्रभारी आरती चराटे, रंभापुर चौकी प्रभारी पायल शर्मा, झाबुआ संविलियन कैमरा टीम में आकाश राठौडिया, प्रताप सिगाड ,पवन जमरा गोपाल झनिया के साथ सँयुक्त  पुलिस टीम ने रानू कालोनी के पास कच्ची शराब बना रहे अवैध ठिकानों पर कार्रवाई की व कच्ची शराब बनाने की सामग्री ओर कई लीटर शराब गालने वाले मटको की तोड़फोड़ मोके पर की  वंशराज ढाबे एवं ग्राम रंभापुर के कई अवैध शराब के अड्डो पर से  बियर व अंग्रेजी शराब जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत धारा 34 A के तहत आरोपी कविता से 10 लीटर कच्ची शराब,शैलू बारिया झाराडाबर से 20 क्वार्टर लंदन व रॉयल नाइट कीमत 2680, वालसिंह भूरिया से 19 क्वार्टर एमडी कीमत 2850 रुपये व रंभापुर ग्राम से भी कई अवैध शराब दुकान पर छापामार कार्रवाई कर 34 Aआबकारी एक्ट में मामला दर्ज किया।  एस,डी,ओपी, गवली ने बताया कि अवैध शराब पर छापामार कार्यवाही लगातार जारी रहेगी है।



No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.