बुधवार, 7 जनवरी 2026

Dewas - कलेक्टर ने देर शाम जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण | Kosar Express



  • साफ सफाई का सुपरविजन नहीं करने पर आरएमओ को नोटिस
  • मेटरनिटी वार्ड में ड्यूटी चार्ट नहीं लगाने पर मैट्रन को नोटिस देने के निर्देश 

देवास। कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने बुधवार देर शाम को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने इमरजेंसी, मेटरनिटी वार्ड, एसएनसीयू, पार्किंग स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर ने मेटरनिटी वार्ड में निरीक्षण के दौरान मरीजों से उपचार, सुविधाओं और समस्याओं के संबंध में चर्चा की तथा अस्पताल प्रबंधन को आवश्यक सुधार करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने पूर्व में दिए निर्देश के अनुसर ड्यूटी चार्ट ना लगाने पर मैट्रन को नोटिस देने के निर्देश दिए। उन्होंने ड्यूटी चार्ट लगाने के निर्देश भी दिए।


कलेक्टर ने एंबुलेंस संचालन के लिए आ रही समस्याओं के निराकरण एवं बेहतर एंबुलेंस सेवाएं देने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान एसएनसीयू वार्ड का निरीक्षण किया एवं एसएनसीयू वार्ड में खराब वेंटिलेटर को ठीक करने के निर्देश दिए।


कलेक्टर ने जिला अस्पताल में साफ–सफाई का सुपरविजन नहीं करने पर आरएमओ को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने गार्ड व्यवस्था के सम्बन्ध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुराने टीबी वार्ड एवं अन्य क्षतिग्रस्त बिल्डिंग को पीडब्ल्यूडी के साथ निरीक्षण कर डिस्मेंटल करने की कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने नर्सिंग हॉस्टल में खाने के टेंडर खुलवाने के निर्देश दिए। उन्होंने एंबुलेंस को पार्किंग की जगह हॉस्पिटल के सामने खड़े करने के निर्देश दिए। निजी और शासकीय एंबुलेंस पर वाहन चालक का नाम और नंबर लिखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान संयुक्त कलेक्टर अंशु जावला, तहसीलदार सपना शर्मा, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, डॉक्टर सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.