Wednesday 13 March 2019

Jhabua - मुस्तकीम मध्य प्रदेश हज वेल फेयर सोसायटी के जिला अध्यक्ष पद से नवाजे गये | Kosar Express


झाबुआ। (रहीम शेरानी) अलीराजपुर हाजियो की खिदमत वाले काम से जुडी हिंदुस्तान की सबसे बडी तंजीम आँल इंडिया हज वेलफेयर सोसायटी के जनरल सेकट्री एबाद अहमद ने अलीराजपुर के मुस्तकिम मुगल को सोसायटी का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। मुगल की नियुक्ति सोसायटी के प्रदेश प्रबंध समिति के सदस्य मोहम्मद  बिलाल खत्री की अनुशंसा पर की गई है। मुगल की नियुक्ति पर उनके परिजनो इष्ट मित्रों ने मुबारक बाद व बधाई दी।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.