बुधवार, 13 मार्च 2019

Jhabua - आबकारी विभाग का कार्य कर रही है पुलिस (विभाग वाले मलाई खा रहे) अवैध ताड़ी शराब बेचने वालों पर पुलिस की कार्रवाई | Kosar Express


झाबुआ। (रहीम शेरानी) झाबुआ जिले के थांदला,पेटलावद, में अवैध नकली ताड़ी व शराब बेचने वालों के ठिकानों पर पुलिस ने कार्यवाही की थांदला नगर में सैकड़ों स्थानों पर दबिश देकर अवैध ताड़ी व शराब बेचने वालों का सामान कच्चा माल सहित देसी दारू भी पकड़ी ! पुलिस की कार्यवाही मैं थांदला एस डी ओपी श्री मनोहर गवली, थांदला थाना प्रभारी अपनी पुलिस टीम के साथ पहुंचे इस कार्यवाही को अंजाम देने जिसमें ए एस आई सुरेश सेन, एएसआई कुशवाह, एस आई कुंवर सिंह, हेड कांस्टेबल जगदीश सुनील महेंद्र नायक रूपेश विजय दिनेश सोहन और महिला पुलिसकर्मी शीला, प्रगति, आदि शामिल थे पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है ! और जन चर्चा यह भी है कि प्रतिदिन करोड़ों रुपए की शराब ट्रको और ट्रालो बंद बिना रोक-टोक के गुजरात व राजस्थान रात के अंधेरे में वह दिन के उजाले में जा रही है ! आखिर शराब के बड़े कारोबारी शराब माफिया आबकारी विभाग व पुलिस की पकड़ से दूर क्यों है     
पुलिस ने भले ही छोटे-छोटे शराब विक्रेताओं के ठिकानों पर छापा मार कार्रवाई कर अपनी पीठ भले ही थपथपा ली हो लेकिन जन चर्चा यह है आज भी बड़े-बड़े शराब माफिया पुलिस की गिरफ्त से दूर !

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.