Friday 29 March 2019

Jhabua - बडी मात्रा मे मिली विस्पोटक सामाग्री | Kosar Express


झाबुआ। (रहीम शेरानी) अलीराजपुर जिले के सोंडवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम वालपुर मे मुखबिर ने सोंडवा पुलिस को सूचना दी थी के ग्राम वालपुर मे एक मकान के अंदर अवैध रुप से शराब रखी हुई है जिसका इस्तेमाल आगामी लोकसभा चुनाव मे होने वाला है इस सूचना पर पुलिस ने वालपुर पहुंच कर संबधित मकान पर छापा मारा तो बाहर से ताला लगे मकान मे पुलिस को जिलेटिन एवं डेटोनेटर बरामद हुआ करीबन 200 से भी अधिक जिलेटिन की छडे बरामद हुई जिससे पुलिस भी सकते मे आ गयी है साथ ही पुलिस को 50 पेटी विदेशी शराब भी बरामद की गई सूचना मिलने पर अलीराजपुर पुलिस  कप्तान श्री विपुल श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंच गये। और जायजा लिया पुलिस ने अवैध शराब एवं जिलेटीन व डेटोनेटर की बरामदगी कर विस्फोटक विशेषज्ञ को बुलाया गया है। पुलिस कप्तान विपुल श्रीवास्तव नै बताया की यह मकान किसका है इसका पता लगाया जा रहा है प्रथम जांच मे ये सामने आया है कि यह मकान किसी को किराये पर दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जाच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। आपको बता दे की भंगोरिया पर्व के दोरान भी छकतला मे देशी बम मिला था जिसमे भी डेटोनेटर का उपयोग हुआ था। मगर पुलिस की सूझ बुझ से बडा हादसा टला था। फिलहाल आबकारी एक्ट सहित  विस्फोटक सामाग्री बिना लाइसेंस के इतनी बडी मात्रा मे मिलना बडी बात है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.