Wednesday 6 March 2019

Dewas - स्वच्छता में देवास भारत में 10 वें नम्बर पर, सफाई कर्मचारियो का किया स्वागत | Kosar Express


देवास। स्वच्छ भारत अभियान में देवास शहर भारत में 10 वें नम्बर पर आने पर अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांगे्रस ट्रेड यूनियन द्वारा सफाई कामगारों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया एवं आतिशबाजी कर सभी को बधाई दी। यूनियन के शहर अध्यक्ष रूपेश कल्याणे ने बताया कि इस रेंक के असली हकदार सफाई कामगार है, इनकी दिन रात की कड़ी मेहनत एवं पूर्व कमिश्नर विशालसिंह के कारण ही आज देवास शहर नम्बर 10 पर काबिज हुआ। 4500 शहरों के बीच जो स्वच्छता को लेकर काम्पिटिशन किया उसमें 10 वां स्थान प्राप्त करना देवास के लिए गौरव की बात है। कल्याणे ने शहर के सभी नागरिकों से निवेदन किया कि जिस प्रकार आपने स्वच्छता में शहर का साथ दिया उसी प्रकार आने वाले समय में भी आपका सहयोग देवास शहर को स्वच्छता में प्रगति ओर ले जाएगा एवं सभी को शुभकामनाएँ प्रेषित की। इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर श्री श्रीवास्तव, स्वच्छता निरीक्षक अनिल खरे, रवि गोइनार, यूनियन के कमल नरवले, विक्की सांगते, राजेश गोसर, पारस कलोसिया, विजय सांगते, महेश लोट, मांगीलाल फतरोड, बसंत कल्याणे, राजकुमार कल्याणे, पारस सिहोते, धर्मेन्द्र सांंगते, विजयसिंह सांगते, संजू मेवाती, ललित सोनवाने, अनुज सांगते, रईस खान, आमिर खान, अनिल टांक, योगेश मोरे, संजय सांगते, लक्षमण वेद, विनोद सांगते, बंटी बंजारे, लालचंद डागर, राकेश बंजारे, अनूप सांगते, राकेश सांगते, गजा सेठ, विजय चांवरे, उमेश सिहोते, कैलाश सोलंकी, लोक राज गिल्लोरे एवं समस्त वार्ड के दरोगा व महिला एवं पुरूष सफाई कर्मचारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.