देवास। आगामी लोकसभा निर्वाचन वर्ष 2019 के मद्देनजर देवास जिले में अवैध मदिरा के निर्माण परिवहन एवं विक्रय के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान की कड़ी में देवास जिले के कलेक्टर डॉ श्रीकांत पांडे के निर्देश पर सहायक आबकारी आयुक्त श्री विक्रम दीप साँगर के मार्गदर्शन में आज दिनांक 06 मार्च 2019 को वृत्त देवास ब स्थित ग्राम बरोठा में सांसी बस्ती, तालाब किनारे तथा स्टेडियम के पास अल सुबह दबिश दी गई, आज की गई कार्रवाई में महुआ के आसवन से अवैध रूप से निर्मित 50 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई जबकि 8000 किग्रा महुआ लहान मौके पर नष्ट किया गया । जप्त शुदा मदिरा एवं महुआ लहान का मूल्य 4,02,500 रुपए है। कार्रवाई के दौरान कुल 5 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत दर्ज किए गए, की गई कार्यवाही में दो आरोपी को गिरफ्तार कर मौके पर जमानत मुचलके पर रिहा किया गया आज के संयुक्त अभियान में उप निरीक्षक महेश पटेल, , राजकुमारी मंडलोई, निधि शर्मा,प्रधान आरक्षक गोपाल सिंह ,दीपक धूरिया तथा आरक्षक बालकृष्ण जायसवाल, गजेंद्र चौहान, गोविंद बड़ावड़िया,दीपक ततवाडे ,नितिन सोनी एवं नगर सैनिकों का योगदान रहा जिले में अवैध मदिरा के निर्माण परिवहन विक्रय एवं चोर्यनयन के खिलाफ आगे भी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
देवास। आगामी लोकसभा निर्वाचन वर्ष 2019 के मद्देनजर देवास जिले में अवैध मदिरा के निर्माण परिवहन एवं विक्रय के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान की कड़ी में देवास जिले के कलेक्टर डॉ श्रीकांत पांडे के निर्देश पर सहायक आबकारी आयुक्त श्री विक्रम दीप साँगर के मार्गदर्शन में आज दिनांक 06 मार्च 2019 को वृत्त देवास ब स्थित ग्राम बरोठा में सांसी बस्ती, तालाब किनारे तथा स्टेडियम के पास अल सुबह दबिश दी गई, आज की गई कार्रवाई में महुआ के आसवन से अवैध रूप से निर्मित 50 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई जबकि 8000 किग्रा महुआ लहान मौके पर नष्ट किया गया । जप्त शुदा मदिरा एवं महुआ लहान का मूल्य 4,02,500 रुपए है। कार्रवाई के दौरान कुल 5 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत दर्ज किए गए, की गई कार्यवाही में दो आरोपी को गिरफ्तार कर मौके पर जमानत मुचलके पर रिहा किया गया आज के संयुक्त अभियान में उप निरीक्षक महेश पटेल, , राजकुमारी मंडलोई, निधि शर्मा,प्रधान आरक्षक गोपाल सिंह ,दीपक धूरिया तथा आरक्षक बालकृष्ण जायसवाल, गजेंद्र चौहान, गोविंद बड़ावड़िया,दीपक ततवाडे ,नितिन सोनी एवं नगर सैनिकों का योगदान रहा जिले में अवैध मदिरा के निर्माण परिवहन विक्रय एवं चोर्यनयन के खिलाफ आगे भी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.