देवास। देवास ऑटो रिक्शा युनियन की बैठक आयोजित की गई। जिसमे समस्त ऑटो चालक एवं मालिको ने भाग लिया। बैठक मे सर्वसम्मति से कय्युम भारती को युनियन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। साथ ही कार्यकारिणी के सदस्यो का भी चयन किया गया। जिसमे रउफ भाई, अक्कू भाई, भेरूलाल मालवीय, गुड्डू भाई, चिंटू भाई, सूरज कल्याणे, समीर भाई, सुनील भाई को चुना गया। बैठक मे ऑटो चालको की परेशानी व बेवजह बनाए जाने वाले चालानो, ट्राफिक नियमो के पालन करने एवं उक्त समस्याओ को जल्द हल करने के लिए यातायात थाना डीएसपी श्री किरण शर्मा एवं ट्रेफिक टीआई श्रीमती सुप्रिया चौधरी से मिलकर समस्त ऑटो चालको के लिए दिशा-निर्देश तय करके उनके ही मार्गदर्शन मे ट्राफिक नियमो का पालन करने पर जोर दिया गया। इस अवसर पर सभी सदस्यो द्वारा श्री भारती व पदाधिकारियो का साफा बांधकर इस्तकबाल किया गया एवं बधाई दी गई। संचालन चिंटू खान ने किया एवं आभार योगेश दुबे ने माना।
देवास। देवास ऑटो रिक्शा युनियन की बैठक आयोजित की गई। जिसमे समस्त ऑटो चालक एवं मालिको ने भाग लिया। बैठक मे सर्वसम्मति से कय्युम भारती को युनियन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। साथ ही कार्यकारिणी के सदस्यो का भी चयन किया गया। जिसमे रउफ भाई, अक्कू भाई, भेरूलाल मालवीय, गुड्डू भाई, चिंटू भाई, सूरज कल्याणे, समीर भाई, सुनील भाई को चुना गया। बैठक मे ऑटो चालको की परेशानी व बेवजह बनाए जाने वाले चालानो, ट्राफिक नियमो के पालन करने एवं उक्त समस्याओ को जल्द हल करने के लिए यातायात थाना डीएसपी श्री किरण शर्मा एवं ट्रेफिक टीआई श्रीमती सुप्रिया चौधरी से मिलकर समस्त ऑटो चालको के लिए दिशा-निर्देश तय करके उनके ही मार्गदर्शन मे ट्राफिक नियमो का पालन करने पर जोर दिया गया। इस अवसर पर सभी सदस्यो द्वारा श्री भारती व पदाधिकारियो का साफा बांधकर इस्तकबाल किया गया एवं बधाई दी गई। संचालन चिंटू खान ने किया एवं आभार योगेश दुबे ने माना।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.