देवास। इंटरनेशनल एयरक्रॉफ्ट सेल्स प्राइवेट लिमिटेड तथा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खडग़पुर के संयुक्त तत्वावधान में भोपाल में आयोजित नेशनल एरोटेक फेस्ट 2018 में भागीदारी करते हुए देवास के अनस खान ने क्वॉड-कॉप्टर के साथ मिनी क्वॉड-कॉप्टर (ड्रोन) बनाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। अनस को पुरस्कार के रूप में 1 लाख रु. की राशि दी गई। वहीं देवास के एहमद शाह ने रोप स्किपिंग की राष्ट्रीय स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल किया।
इस उपलब्धि पर शाह समाज विकास सोसायटी समिति द्वारा शनिवार को अलंकार मार्केट में कार्यक्रम आयोजित किया गया। अनस व एहमद का सम्मान शील्ड व प्रमाण पत्र देकर शाह समाज के प्रदेशाध्यक्ष मुश्ताक बाबा शाह ने किया। इस अवसर पर समाज द्वारा शिक्षा व स्वच्छता पर जोर दिया गया। समाजजनों ने कहा दोनों होनहार बच्चों की आगे की शिक्षा में सहयोग के लिए शिक्षा मंत्री से गुजारिश की जाएगी। कार्यक्रम में पूर्व पार्षद रऊफ भाई, जाकिर शाह, निसार शाह, याकूब शाह, आमीन शाह आदि उपस्थित थे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी रईस शाह ने दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.