देवास। देवास के इटावा क्षेत्र में अवैध संबंधों के चलते एक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। इसके बाद दोनों ने शव ले जाकर खेत में गाढ़ दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इटावा क्षेत्र में रहने वाला सुनील जाटव करीब दो महीने से लापता था। एक दिन पहले उसकी मां ने सीएसपी के सामने उसे खोजने के लिए गुहार लगाई थी। सीएसपी ने संबंधित थाने को मामले की जांच के आदेश दिए। पुलिस ने उसकी पत्नी पर दबाव डालकर पूछताछ की तो उसने सब सच्चाई बता दी। उसने बताया कि कुछ दिन पहले प्रेमी के साथ मिलकर उसने पति की हत्या की और बैंक नोट प्रेस थाना क्षेत्र के नारंजीपुर ले जाकर खेत में दफना दिया। पुलिस ने उसके प्रेमी को भी दबोच लिया। इसके बाद उन्हें उस जगह ले गए जहां शव को दफनाया था। पुलिस ने जमीन खोदकर शव को बाहर निकाला। आरोपी महिला और उसका प्रेमी अनवर दोनों पुलिस की हिरासत में है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.