देवास। पुलिस अधीक्षक अनुराग शर्मा द्वारा जिले में तबादले किये गए हैं।
साइबर सेल में पदस्थ अमित सोलंकी को पीपलराँवा थाना प्रभारी बनाया गया है। वहीं थाना प्रभारी सुनील यादव पीपलराँवा थाने से ट्रांसफर होकर अब टौंकखुर्द थाना प्रभारी होंगे। टौंकखुर्द थाना प्रभारी राजेश चौहान को पुलिस लाईन में अटेच किया गया है। सब इंस्पेक्टर नरेंद्र परिहार को पुलिस लाईन से अब नाहर दरवाजा थाने में पदस्थ किया गया है। सब इंस्पेक्टर कमल किशोर परमार का थाना उड़यनगर से थाना औद्योगिक क्षेत्र में ट्रांसफर और ASI बाबू खां पठान को औद्योगिक क्षेत्र थाने से पुलिस लाइन पहुचाया गया है।
साइबर सेल में पदस्थ अमित सोलंकी को पीपलराँवा थाना प्रभारी बनाया गया है। वहीं थाना प्रभारी सुनील यादव पीपलराँवा थाने से ट्रांसफर होकर अब टौंकखुर्द थाना प्रभारी होंगे। टौंकखुर्द थाना प्रभारी राजेश चौहान को पुलिस लाईन में अटेच किया गया है। सब इंस्पेक्टर नरेंद्र परिहार को पुलिस लाईन से अब नाहर दरवाजा थाने में पदस्थ किया गया है। सब इंस्पेक्टर कमल किशोर परमार का थाना उड़यनगर से थाना औद्योगिक क्षेत्र में ट्रांसफर और ASI बाबू खां पठान को औद्योगिक क्षेत्र थाने से पुलिस लाइन पहुचाया गया है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.