इन्दौर जिले के किशनगंज थाना क्षेत्र से किया था अपहरण, देवास में पुलिस ने पकड़ा
देवास। आरोप प्रत्यारोप के दंश झेलती पुलिस काम तो कर रही है। लेकिन ये अलग बात है कि पुलिस के काम से कोई खुश तो कोई ना खुश जरूर होता है। बरहाल एक बार फिर देवास पुलिस मुस्तैद और सफल रही, भोपाल कन्ट्रोल रुम से देवास पुलिस को अपहरण की जानकारी दी गई कि इन्दौर जिले के किशनगंज थाना क्षेत्र से बदमाशों ने दो युवकों का अपहरण कर लिया है। जिन्हें देवास कि तरफ लेकर भागें है कन्ट्रोलरूम भोपाल से मिली सूचना पर देवास पुलिस हरकत में आई तथा सीएसपी विजय शंकर द्विवेदी ने कमान संभाली नाकाबंदी कर पुलिस टीम के सक्रिय एएसआई राजेश राजोरिया कि सूजबूझ से विकास नगर चौराहे से संदिग्धों को दबोच लिया गया ।
ठेकेदारी और मजदूरी का है मामला, अपहरण का मामला होगा जांंच के बाद साफ मामले में यह बात सामने आ रही है कि फरयादी पक्ष ठेकेदारी का काम करता है। जिन पर आरोप लगें है वे मजदूर है जो अपनी मजदूरी नही मिलने के कारण मजदूरी नही करना चाहते थे तथा कि गई मजदूरी का पैसा मांग रहे थे। इस खिंचतान के कारण मामला अपहरण तक जा पहुंचा जो अब किशनगंज पुलिस के पास आगे की कार्यवाही के लिये पहुंचा है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.