शुक्रवार, 11 जनवरी 2019

Video | Dewas - देवास में हुआ किन्नरों का सम्मेलन, देशभर से आए किन्नर | Kosar Express

किन्नरों से किनारा आसान नहीं, गुरु शिष्य परम्परा पर नकेल डालने की कोशिश की गई तो सरकार का पलट देंगे तख्ता, जोश, जुनून और उत्साह के साथ देशभर से देवास पहुंचे है हजारों किन्नर         


देवास। किन्नरों द्वारा आयोजित सम्मेलन देवास मे एक जनवरी से जारी है, इससे पूर्व चालीस साल पहले इस तरह का सम्मेलन आयोजित किया गया था। दुआओं, उन्नती,तरक्की और खुशहाली की कामनाओं की, आस और उम्मीद के साथ देशभर से देवास पहुंचे किन्नरों मे मोदी सरकार के खिलाफ आक्रोश भी देखा गया। किन्नरों के खिलाफ लाए जा रहे बिल का पुरजोर विरोध करने के लिए देशभर के एक करोड़ से ज्यादा किन्नर लामबंद हो कर किन्नर विरोधी कानून का विरोध कर सडकों पर उतर कर मोदी सरकार की ईंट से ईंट  बजाने से नही चुकने तक कि बात कही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.