देवास। सहायक आबकारी आयुक्त श्री संजीव कुमार दुबे के निर्देश पर देवास जिले में अवैध मदिरा के संग्रहण,परिवहन तथा व्यापार पर नियंत्रण हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।
इसी कड़ी में खातेगांव वृत्त प्रभारी श्री संदीप सिंह चौहान को दिनांक 29.12.18 को सूचना मिली थी कि एक लक्सरी चारपहिया वाहन महिंद्रा जायलो क्रमांक MP 41 BC 0813 से अवैध मदिरा का परिवहन होने वाला है जो कि भोपाल रॉड की और से कन्नौद की और जाएगी तुरंत मय स्टाफ खातेगांव में मंडी गेट के पास खड़े रहे कुछ देर बाद उक्त वाहन आता दिखा उसे तुरंत रोका परंतु नही रुका पीछा कर कुछ ही दूरी पर रोक लिया। उक्त वाहन की तलाशी लेने पर उसमे से 9 पेटी देशी मदिरा प्लेन की बरामद हुई। वाहन चालक आरोपी विजय पिता रामसिंह यादव निवासी खातेगांव के कब्जे से कुल 450 पाव देशी मदिरा ,जायलो वाहन जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार करते हुए उसके विरुद्ध मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क,34(2) का प्रकरण पंजीबद्ध किया ।कार्यवाही में श्री चौहान के अतिरिक्त आरक्षक शंकर लाल परते, सम्मिलित थे। कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.