संस्था सदस्य शक़ील कादरी के जन्मदिन के अवसर पर अलोट पायगा आवासीय विद्यालय में संस्था की तरफ से बच्चों को क्रिकेट की किट और टेनिस रेकेट , मिठाई और शिक्षण सामग्री के साथ चॉकलेट बाटी। वही संस्था के साथी नज़र शेख़ के बच्चे ताहिर शेख का जन्मदिन भी संस्था के साथियों ने अलोट पायगा आवासीय विघालय में केक और मिठाई, चॉकलेट बाटकर मनाया। इस विद्यालय में गरीब बच्चे जिन्हें सरकार द्वारा पढ़ाया जा रहा है, जिसमे से कई बच्चे ऐसे भी जिनमें किसी के पिता तो किसी की माता नही है। उनके साथ खुशियां बांटकर जन्मदिन मनाया। यहां रहने वाले बच्चे सामग्री पाकर बेहद खुश हुए बच्चों के चेहरे की चमक देखने योग्य थी।




कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.