देवास। निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने दो अध्यापकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने संबंधी आदेश जारी किए हैं।
निलंबित अध्यापकों में शासकीय माध्यमिक विद्यालय खजुरिया बीना की अध्यापक सुश्री अंजलि सिसोदिया तथा शासकीय महारानी चिमनाबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवास के अध्यापक श्री बंशीधर केश्वरे शामिल है। विदित है कि विधानसभा निर्वाचन-2018 के लिए अंजलि सिसोदिया को मतदान दल अधिकारी क्रमांक-1 तथा अध्यापक बंशीधर केश्वरे को पीठासीन अधिकरी नियुक्त किया गया था। दोनों अध्यापकों को सौंपे गए दायित्वों में लापरवाही के कारण निलंबित करने संबंधी आदेश जारी किए गए हैं। निलंबन के दौरान अंजलि सिसोदिया का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी बागली तथा बंशीधर केश्वरे का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय देवास नियत किया गया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त करने की पात्रता होगी।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.