देवास। सहायक आबकारी आयुक्त श्री संजीव कुमार दुबे के निर्देश पर देवास जिले में अवैध मदिरा के संग्रहण,परिवहन तथा व्यापार पर नियंत्रण हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में सोनकच्छ वृत्त प्रभारी सुश्री शालिनी सिंह को दिनांक 30.12.18 को सूचना मिली थी कि एक चारपहिया वाहन इंडिगो सी एस क्रमांक MP 09 CN 2613 से अवैध मदिरा का परिवहन होने वाला है जो कि हतपिपलिया की और से भोपाल रोड की और जाएगी तुरंत मय स्टाफ पहुंचकर हॉटपिपलिया नेवरी मार्ग पर डकाच्या फाँटा पर ग्राम पांनंदा के पास उक्त वाहन की तलाशी लेने पर उसमे से 20 पेटी देशी मदिरा प्लेन की बरामद हुई जो कि इंदोर जिले में सप्लाई हेतु निर्धारित थी । वाहन चालक आरोपी राजेन्द्र कुशवाह पिता सीताराम कुशवाह निवासी तपेश्वरी बाग इंदोर के कब्जे से कुल 1000 पाव देशी मदिरा, चारपहिया वाहन जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार करते हुए उसके विरुद्ध मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क,34(2) का प्रकरण पंजीबद्ध किया । कार्यवाही में सुश्री सिंह के अतिरिक्त आरक्षक गोविंद बड़ावदिया, दीपक ततवाडे सम्मिलित थे। कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.