देवास। प्रशासन दीपावली का पर्व के अंतिम दिन देवउठनी ग्यारस पर अचानक नींद से जागा और जयप्रकाश मार्र्ग स्थित नोबेल फायर वक्र्स की दुकान पर पहुंचा। पटाखे की जांच करने कलेक्टर डॉ. श्रीकांत पांडेय के निर्देश पर अपर कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी के नेतृत्व में नायब तहसीलदार पुनम तोमर पहुंची थी। वहीं मौके पर कोतवाली थाना प्रभारी महेन्द्रसिंह परमार भी पहुंचे। इस दौरान दुकान संचालक अकबर अली पिता हकीमुद्दीन की जांच करने पहुंची टीम से बहस भी हुई। टीम ने जांच की तो पता चला कि लाईसेंस दुकान पर पटाखों के सेंपल रखने का है और दुकान में बड़ी मात्रा में पटाखों का स्टॉक रखा हुआ था। जिस पर लाईसेंस का उल्लघंन पाया गया और दुकान संचालक अकबर पिता हकीमुद्दीन के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने 9 बी 286 में प्रकरण दर्ज किया। दुकान से 11 काटून पटाखे अलग-अलग कंपनियों के जब्त किए। जिसकी कीमत 2 लाख 34 हजार 720 रूपए बताई जा रही है।
सेंपल का लाईसेंस और दुकान में बड़ी मात्रा में पटाखे का स्टॉक
शहर के कई दुकानों पर सेंपल का लाईसेंस लेकर बड़ी मात्रा में पटाखे रखे हुए है। साथ ही इन दुकानों से पूरे साल पटाखों का विक्रय किया जाता है। लेकिन प्रशासन का पूरे वर्ष यह नजारा नजर नहीं आता है। प्रशासन दीपावली के समय कार्रवाई करने के लिए निकलता है और दिखावे की कार्यवाही कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर लेता है। जिसके बाद फिर सेंपल की आड़ लेकर दुकानों से पटाखों का विक्रय बैखोफ किया जाता है। शहर के तुकोगंज रोड, पीठा रोड़,तीन बत्ती चौराहा, पंजाब नेशनल बैंक के पास पटाखे की दुकानों पर दिखावे के लिए सेंपल रखे हुए है। हकीकत अगर देखे तो दुकान के अंदर भारी मात्रा में पटाखों को स्टॉक रखा हुआ है। जिसका विक्रय सेंपल के तौर पर पूरे वर्ष किया जाता है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.