देवास। पैगंबर हरजत मोहम्मद सा. के जन्मदिन के मौकेे पर जुलुस ने शहर के मुख्य मार्गो का भ्रमण किया। 21 नवम्बर को शहर के मुख्य मार्गो से जुलूस निकला गया। चार किमी. लंबे जुलूस में अधिक संख्या में वाहन शामिल हुए। छह घंटे तक शहर भ्रमण के दौरान 100 से अधिक स्थानों पर विभिन्न क्लबों, ग्रुप द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया और तबर्रुक तकसीम किया।
जुलूस की शुरूआत प्रात: 10 बजे पुराना बस स्टैंड स्थित मोहम्मदी चौक से हुई । यहां से जवाहर चौक, कवि कालिदास मार्ग, नयापुरा, नाहर दरवाजा, पठानकुआं, तुकोगंज रोड़, शालिनी रोड़, खारी बावड़ी, मीरा बावड़ी, तहसील चौराहा, एम.जी.रोड़, नावेल्टी चौराहा, अलंकार मार्केट, शुक्रवारिया हाटा, पीठा रोड़ होतु हुए पुराना बस स्टैंउ पहुंचकर दोपहर चार बजे समापन हुआ। यहां तकरीर के बाद फातेहाखानी हुई। जूलूस में सबसे आगे सैकड़ो बच्चे नात पढ़ते हुए चल रहे थे। इसके बाद युवाओं की टोली नारे लगाते हुए चल रही थी। बीच में ऊंट व घोड़े पर बच्चे सवार थे। करीब 300 युवा दावते इस्लामी के इस्लाम का परचम लेकर चल रहे थे ।
जुलूस की शुरूआत प्रात: 10 बजे पुराना बस स्टैंड स्थित मोहम्मदी चौक से हुई । यहां से जवाहर चौक, कवि कालिदास मार्ग, नयापुरा, नाहर दरवाजा, पठानकुआं, तुकोगंज रोड़, शालिनी रोड़, खारी बावड़ी, मीरा बावड़ी, तहसील चौराहा, एम.जी.रोड़, नावेल्टी चौराहा, अलंकार मार्केट, शुक्रवारिया हाटा, पीठा रोड़ होतु हुए पुराना बस स्टैंउ पहुंचकर दोपहर चार बजे समापन हुआ। यहां तकरीर के बाद फातेहाखानी हुई। जूलूस में सबसे आगे सैकड़ो बच्चे नात पढ़ते हुए चल रहे थे। इसके बाद युवाओं की टोली नारे लगाते हुए चल रही थी। बीच में ऊंट व घोड़े पर बच्चे सवार थे। करीब 300 युवा दावते इस्लामी के इस्लाम का परचम लेकर चल रहे थे ।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.