बुधवार, 28 नवंबर 2018

Dewas - शाम 5 बजे तक 81% से अधिक मतदान, देखें पांचो विधानसभा की सूची | Kosar Express


देवास। जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान होने की खबर है। जिले में सायं 5 बजे की स्थिति में 81 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। कुछ मतदान केंद्रों पर देर शाम तक मतदान जारी रहा। अंतिम आंकड़े अभी आना बाकी है। जिले में सुबह से ही मतदाताओं में मतदान के प्रति भारी उत्साह देखने को मिला। प्रारंभ से ही मतदाताओं की मतदान केंद्रों पर लंबी लंबी कतारे लगी हुई देखी गई। इसके अलावा युवा मतदाताओं, बुजुर्ग मतदाताओं, दिव्यांग मतदाताओं, गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं ने भी विशेष उत्साह के साथ मतदान किया। मतदान केंद्रों पर बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था की गई थी। दिव्यांग मतदाताओं को दिव्यांग मित्रों द्वारा आवश्यक सहयोग भी किया गया। 










कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.