बुधवार, 28 नवंबर 2018

Live Video | Dewas - बीजेपी कांग्रेस के लोग आपस में भिड़े, कार्यकर्ताओं ने थाने पर किया जमकर हंगामा | Kosar Express

वोट डलाने की बात पर हुआ विवाद
भाजपा-कांग्रेस दोनों पक्ष के लोग पहुंचे थाना कोतवाली, की नारेबाजी

देवास। मतदान समाप्त होने के पहले शासकीय महारानी चिमनाबाई हायर सेकेण्डरी स्कूल में एक पोलिंग बुथ पर महिला को वोट डलाने की बात पर पोलिंग पर बैठे भाजपा के राहुल कौशल,सौरभ कौशल,शुभम कौशल,राहुल सोनी,अमित कौशल,चीनू कुमरावत का कांग्रेस के आनंद यादव,अंकित यादव, मोहित यादव ,रूपेश यादव का विवाद हो गया। पोलिंग बुथ के बाहर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट भी हो गई। 


सूचना मिलते ही दोनों पक्षों भाजपा और कांग्रेस के समर्थक एकत्रित हो गए और नारेबाजी करते हुए थाना कोतवाली पर पहुंचे। दोनों पक्षों ने थाने पर विरोध दर्ज करवाया। इस दौरान दोनों पक्षों की और से कोतवाली थाने के बाहर जमकर नारेबाजी भी की गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर धारा 144 के उल्लंघन की बात कही उसके बाद दोनों पक्षों के लोग शांत हुए। कोतवाली पुलिस ने शुभम पिता अमित कौशल निवासी लाला लाजपतराय मार्ग की रिपोर्ट पर आनंद यादव, अंकित यादव, मोहित यादव, उमेश यादव निवासी लाला लाजपत राय के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। वहीं अंकित यादव पिता दिलीप यादव निवासी लाला लाजपत राय मार्ग की रिपोर्ट पर राहुल कौशल, सौरभ कौशल,शुभम कौशल,राहुल सोनी, अमित कौशल,चीनू कुमरावत के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है।बताया जा रहा है कि इस मारपीट में रूपेश यादव, मोहित यादव और शुभम कौशल को चोटे आई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.