देवास। शहर में लगातार बाइक चोरी की वारदातों को चोर अंजाम दे रहे थे । जिसको लेकर एडीशनल एसपी अनिल पाटीदार और विजयशंकर द्विवेदी ने वाहन चोरों को पकडऩे के लिए टीम गठित की। चारों को पकडऩे के लिए वाहनों की चैकिंग भी की जा रही थी। इसी वाहन चैकिंग के दौरान 25 नवंबर को मीरा बावड़ी पर बाइक से आ रहे दो लोगों को रोककर वाहन दस्तावेज मांगे तो गोलमोल जबाव देने लगे। पुलिस ने दोनों को थाने लाकर जब सख्ती से पूछताछ की तो जावेद पिता हबीब निवासी स्टेशन रोड और वसीम पिता बशीर शेख निवासी कालानी बाग ने अम्बेडकर नगर, स्टेशन रोड़, कर्मचारी कालोनी, अपना स्वीट्स पार्किंग, जिला चिकित्सालय, आनंद नगर कलानी बाग एवं अन्य स्थानों से बाइकें चोरी करना कबूल किया। पूछताछ में पता चला कि जावेद पूर्व में ड्रायवर था। उसकी पहचान टोंककला के कंचर जीवन से हुई। जिसके बाद तीनों ने मिलकर अलग-अलग स्थानों से बाइक चुराई है। पुलिस ने तीनों की निशानदेही पर 11 बाइक जब्त कही है। जब्त बाइकों की कीमत 4 लाख रूपए बताई जा रही है।
इनकी रही भूमिका
तीनों दो पहिया वाहन चोरों को पकडऩे में कोतवाली टीआई महेंद्र परमार, एसआई महावीर शर्मा,एएसआई मानसिंह गामोड, प्रधान आरक्षक संजय तंवर, खलील खां,312 शिवराम डोडियर,आरक्षक कमल पूरी, मनोज पटेल, दिनेश मंडलोई,नितिन सिंह की भूमिका रही ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.