Friday 7 September 2018

राजमाता की फोटो न देख नाराज हुई यशोधरा, बैठक छोड़कर निकली | Kosar Express

भोपाल | मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार की कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की नाराजगी फिर सामने आई है| भारतीय जनता पार्टी की अहम बैठक में भाजपा की संस्थापक राजमाता विजयाराजे सिंधिया की फोटो नहीं दिखने पर यशोधरा नाराज हो गई और बैठक को छोड़कर चली गई| उनके अचानक नाराज होकर चले जाने से पार्टी में हड़कंप मच गया| वहीं यशोधरा के नाराज होकर चले जाने के बाद आनन-फानन में राजमाता की फोटो रखी गई| 

दरअसल, भाजपा द्वारा आगामी 25 सितंबर को आयोजित किए जा रहे कार्यकर्ता महाकुंभ की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को राजधानी में बड़ी बैठक का आयोजन किया जा रहा है। बैरागढ़ के संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज आॅडिटोरियम में होने वाली बैठक में प्रदेश भर से दो हजार से ज्यादा पार्टी पदाधिकारी पहुंचेंगे| बैठक में मंच पर भाजपा के संस्थापक सदस्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामाप्रसाद मुखर्जी, अटल बिहारी वाजपेयी एवं कुशभाऊ ठाकरे की तस्वीर तो लगाई गई थी परंतु राजमाता सिंधिया की तस्वीर नहीं थी। इसी बात से यशोधरा नाराज हो गईं और बैठक छोड़कर चली गईं। आनन फानन में राजमाता की फोटो को रखवाया गया| 

यशोधरा की नाराजगी से पार्टी में हड़कंप मच गया है, बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभात झा ने यशोधरा राजे के बैठक से जाने को लेकर कहा जानकारी लेकर ही कुछ कह पाऊंगा, वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने इस मामले में चुप्पी साध ली है| गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह का कहना है राजमाता की फोटो हर बार रखी जाती है अगर किसी कार्यक्रम में नही रखी तो मुझे नही लगता कि कोई नाराजगी की बात है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब यशोधरा की नाराजगी सामने आयी हो, भाजपा नेता सहित मुख्यमंत्री द्वारा सिंधिया परिवार पर सार्वजानिक मंचों से टिप्पणी को लेकर भी यशोधरा की नाराजगी सामने आ चुकी है|

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.