देवास। सुभाष चौक के पास देर रात युवकों में झगडा हो गया जिसमे दो युवक घायल हो गए। पुलिस ने पांच आरोपियों पर धारा 307 का प्रकरण दर्ज किया है।
फरियादी शैलेन्द्र सिंह ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया की मेरे घर के सामने सिद्धार्थ नाम का युवक रहता है जो उनका परिचित है। सिद्धार्थ ने शैलेन्द्र सिंह को बताया की उसकी साली को शुभम ठाकुर नाम का युवक परेशान करता है और उसे फ़ोन पर कुछ युवक गाली दे रहे हैं। इसी दौरान कई युवक मौके पर आ गए और सिद्धार्थ को पीटने लगे। शैलेन्द्र सिंह ने जब उसे बचाने की कोशिश की तो उस पर भी हमला किया गया जिससे सर पर गंभीर चोटें आईं हैं। हमले में सिद्धार्थ और शैलेन्द्र सिंह घायल हो गए जिनका इलाज निजी अस्पताल में किया जा रहा है। कोतवाली पुलिस ने देर रात पांच युवकों और अन्य साथियों पर भादवि की धारा 307, 294, 147, 148, 149, 506 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.