Sunday 12 August 2018

देवास - अब कॉंग्रेसियो ने बजाई भैंस के आगे बीन | Kosar Express

इंदौर सिटी बस की मांग को लेकर कांग्रेसजन एवं डेली अपडाउनर्स ने भैंस के आगे बीन बजाई

देवास। पिछले दो सप्ताह से शहर कांग्रेस और डेली अपडाउनर्स संघ देवास-इंदौर के बीच सिटी बस चलाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री, विधायक, महापौर का पुतला जलाने के बाद पिछले रविवार को कलेक्टर, सांसद एवं निगमायुक्त को गुलाब के फूल भेंट कर उनसे सिटी बस चलाए जाने की मांग की थी। इस रविवार को कांग्रेसजन एवं डेली अपडाउनर्स संघ के साथी दोपहर सयाजी द्वार स्थित चामुंडा कॉम्प्लेक्स परिसर में एकत्रित हुए और भैंस के आगे बीन बजाई ।

हो सकती थी दुर्घटना 
कोंग्रेसियो ने अंदोलन करते हुए भैंस के आगे बीन बजाई। इस दौरान भैंस को घेर लिया गया । हड़बड़ाहट में भैंस इधर उधर भागने लगी। इसी बिच 2-3 व्यक्तियों को भैंस ने गिरा भी दिया ।इसके चलते कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी ।


No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.