ठेकेदार ने अकुशल व्यक्ति को चढ़ाया पोल पर, करंट लगने से मौत
देवास। नगर निगम का कर्मचारी विद्युत पोल पर चढ़कर बंद स्ट्रीट लाइट को चालू कर रहा था इसी दौरान उसे अचानक करंट लगा और वो नीचे आ गिरा। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार नगर निगम में ठेकेदारी प्रथा में काम कर रहे हरिओम पिता भगवनदास बैरागी 35 वर्ष निवासी जवाहर नगर सुपर मार्केट के सामनेे बिजली के पोल पर चढ़कर लाईट चालू करने का काम कर रहा था। तभी अचानक करंट लगने के कारण् हरिओम नीचे आ गिरे। जिससे उसके सिर पर चोट आई और गंभीर घायल हो गया। घायल हरिओम को उपचार के जिला चिकित्सालय में भर्ती किया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि मृतक हरिओम बैरागी नगर निगम के विद्युत विभाग में ठेकेदार संजय पटेल के लिए काम करता था।
1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी नगर निगम ने
सुपर मार्केट के नजदीक विद्युत पोल पर लाइट सुधारने के दौरान दुर्घटना में मृत हुए कर्मचारी हरिओम बेरागी के परिवार को मानवीय आधार पर आर्थिक सहायता के रूप में नगर निगम द्वारा एक लाख रू की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। नगर निगम महापौर सुभाष शर्मा एवं आयुक्त विशालसिंह चौहान द्वारा सुपरवाइजर कैलाश पटेल एवं ठेकेदार संजय पटेल के विरुद्ध वैधानिक विभागीय कार्रवाई प्रस्तावित करने के निर्देश विद्युत विभाग के प्रमुख को दिए गए हैं। नगर निगम महापौर एवं आयुक्त द्वारा दुर्घटना में मृत हुए हरिओम बेरागी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की गई है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.