शनिवार, 28 जुलाई 2018

देवास - जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना | Kosar Express

जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाते हुए 
देवास। स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 के संबंध में आम लोगों में जनजागृति लाने हेतु शनिवार को जिला पंचायत परिसर से जागरूकता रथ को रवाना किया गया। जागरूकता रथ को प्रदेश के स्कूल शिक्षा, तकनीकी‍ शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री दीपक जोशी द्वारा हरी झंडी दिखाई गई। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नरेन्द्रसिंह राजपूत, उपाध्यक्ष श्री दौलत तंवर, जिला पंचायत के अन्य सदस्यगण, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राजीव रंजन मीणा, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेश दीक्षित सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

यह रथ गांव गांव जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेगा। स्वच्छता रथ के साथ ही स्वच्छता गीत भी बनाया गया है। स्वच्छता रथ स्वच्छता गीत के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.