Saturday 28 July 2018

श्री आनंदगिरी जी महाराज देवास पधारे, पैलेस पर हुआ भव्य स्वागत | Kosar Express


देवास। श्रावण माह के पावन अवसर पर ग्राम निकलन में महारूद्राभिषेक एवं महारूद्र यज्ञ का आयोजन निष्कलंकेश्वर महादेव कावड़ यात्रा संघ द्वारा किया जा रहा है। दुर्गेश अग्रवाल ने बताया कि श्रावण माह में भगवान शिव की विशेष आराधना, जनकल्याण, सामाजिक समरसता, सुख समृद्धि एवं शांति की कामना से संपूर्ण श्रावण माह 28 जुलाई से 26 अगस्त तक विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के सानिध्य में महारूद्राभिषेक एवं महारूद्र यज्ञ का आयोजन होगा। संपूर्ण आयोजन स्वामी श्री आनंदगिरी जी महाराज (इलाहबाद) के मार्गदर्शन एवं सानिध्य में संपन्न होगा। जिसमें प्रतिदिन प्रात: 6 से 10 बजे तक महारूद्राभिषेक, प्रात: 11 बजे से 2 बजे तक महारूद्र यज्ञ, दोपहर 2 से 3 बजे तक विश्राम तथा पुन: 3 से 5 बजे तक यज्ञ होगा। 

आयोजन संपन्न करवाने के लिये स्वामी श्री आनंदगिरी जी महाराज 27 जुलाई को इंदौर पधारे जहां विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार ने एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी की। 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.